Header Ads

यूं अचानक वो सामने आ गए , वह मेरे दिल के बंजर जमीन पर फूल खिला गए



यूं अचानक वो सामने आ गए ,
वह मेरे दिल के बंजर जमीन पर फूल खिला गए ।।


ना जाने दो पल में क्या क्या सपने दिखाए गए ,
अब वो मेरे इश्क ,खुदा ,महबूब न जाने क्या क्या हो गए ।।


                           ~ आशुतोष दांगी 

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.