Header Ads

आप से पहले



आप से पहले हम कुछ खास तो ना थे ,

माना कुछ थे पर यार जो हैं अब वो तो ना थे ।।


खुदमें यूं मसरूफ थे ,

जमाने से कुछ यूं बेगाने थे ।।


पहले पूछते लोग तो कह देते थे ,

जैसे भी थे ठीक थे ।।

                                     ~ आशुतोष दांगी 


अब जो नयापन हमपर आया ऐसे तो ना थे ,

लोग जलते हैं अब मेरे खुश रहने पे , 

कहते हैं जैसे ये पहले थे बिलकुल ठीक थे ।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.