Header Ads

Sanam

ASHUTOSH DANGI


मोहब्बत का ज़िक्र इस दहलीज के अंदर ना किया करो ,
हम दोनों ने मोहब्बत में कई दहलींजे लांघी थीं।।


हुआ क्या फिर वो अपने रास्ते , 
और हम अपने रास्ते हो गए ।।


उसको तो अब शायद याद भी नहीं मैं, 
लेकिन मेरे दिल पे उसके ताजे जख्म रह गए ।।


भुलाने चाहते हैं उसको मगर , 
लेकिन हर दफा उसकी यादों में उसके होकर रह गए ।।


अब जो हम ना रहें तो कहना उनसे ,

कोई था जो खुदा समझता था आपको और आप केवल इंसान बनके रह गए ।।


खैर छोड़ो अब उसकी बातें अब दामन हमनें माटी का थामा हैं,
इस माटी के थें ,और इसी माटी के होकर रह गए ।।

  ~ आशुतोष दांगी 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.