हम तेरे ना आने का इंतजार एक उम्र तक करेंगे
तू ना आया तो फिर हम न रहेंगे ।।
वास्ता तुझसे हैं,
बस तुझे ही याद करते हैं ,
ऐसे वैसों से हम कल भी दूर थे ,
और आज भी ,
किसी तेरे जैसे का इंतजार नहीं करेंगे ।।
तू उमर यूं ना गुजार देना कि सब खत्म हो जाएं,
हम तेरे ग़म में सबकुछ तबाह कर देंगे ।।
ये हसीन चेहरे कितने खूबसूरत हैं,
मगर हम तुझे चाहने वाले हैं ,
यूं ही हर किसी पे दिल नहीं वार देंगे ।।
तू कितना कुछ और सबकुछ तू ही तो हैं,
ये किस्से वफ़ा किस से कहेंगे
तेरे ना आने पर हम अफ़साने लिखेंगे ।।
~~आशुतोष दांगी
Post a Comment