Header Ads

 


दीवानों ने नज़र उठा कर देखा ही नहीं तुझे,

वरना जन्नत से पहले तुझे मांगते ।।


जो मिल जाता सबकुछ उन्हें ,

उसके बाद भी सिर्फ़ तुझे मांगते ।।


जमाने भर में क्या नहीं हैं मांगने को ,

जो ज़ुल्फ सवार ले तू तो ज़माने भर की ख्वाहिशें,

सब तुझपे वार दें ,

ना मिले फ़िर भी तू तो ,

तेरे जैसा मांगते ।।

                          ~~ आशुतोष दांगी 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.