Heart break shayari :- हम इस पेज पर आपके लिए शायरी लाएं हैं , जो कि आपके ब्रेकउप के बाद सबसे लजीज शायरी हैं । जिसे सुनकर या पड़कर आप अपने पुराने साथी को भूल जाएंगे ।।
💔💔💔💔💔
ब्रेकअप के बाद जो अरमान आपके दिल में हैं वे निकाल जाना चाहते हैं ।
Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔
जब जब दिल टूटता हैं तो लगता हैं सब खत्म हो गया अब जीने की कोई वजह नहीं हैं । आप अपने आपको भूलना चाहते हैं उसके लिए ये पेज बेस्ट हैं
Heart break shayari ( for those who love to be alone )💔💔💔
1-) ये इश्क़ का जंजाल जाने कहां से ले आएं ,
लगे यूं ख़ुद को बर्बाद कर आएं ।।
Broken heart 💔💔💔💔
2-) हम ख़ुद को भुला के भी ख़ुश हैं ,
हम इस हाल में हैं और ये हाल क्या किसी अमृत से कम हैं ।।
3-) तेरे बगैर उम्र गुज़ार देंगे ,
टूटे हैं रफ्ता - रफ्ता एक ज़माने बाद ख़ुद को संभाल लेंगे ।।
4-) कुछ तो गैर हम ख़ुद से भी हैं ,
ज़माने को इतनी फुर्सत कहां जो वक़्त यूं ही जाया करे ।।
💔💔💔💔💔
5-) तेरे बाद दिल तेरी तलाश में जाने कहां ले आया ,
मैं भीड़ का हिस्सा था कभी अब मुझे ये एकांत में ले आया ।।
6-) भरे बाज़ार लूटा हैं शख़्स कोई मेरे जैसा ,
अब तन्हा रास्तों से क्या खौफ़ खाउं मैं ।।
7-) ये भी क्या किसी से कम हैं ,
तेरी यादों के जो सितम हैं,
बच ना पाता इतने के बाद कोई भी ,
और हम अब भी यहीं हैं ।।
Breakup के लिए बेस्ट शायरी । इस पेज पर आइएं और अपने आप को हमारे साथ पाइए ।
:- मुस्कुराइए जनाब आप broken heart हैं -:
8-) तू जो रुबरु ना हो तो दिल बैठ जाता हैं,
ख़ुद से मेरे जैसा कोई रूठ जाता हैं ,
ना माने ये शख़्स बस तेरी मौजूदगी चाहता हैं ।।
9-) जब आओगे तो जान जाओगे दीवाने ने कितना इंतज़ार करा ,
तेरे ना आने का सफ़र एक विष के प्याले जैसा पिया ,
अबके जो तुमने इंतज़ार कि झड़ी लगाईं तो ये शख़्स कफ़न में मिलेगा ।।
10-) एक सितम ये भी हैं कि ,
हम सबके हैं बस हमारा कोई नहीं ,
हम जान लुटाते हैं सबपे , और लोग जान चाहते हैं हमारी ।।
11-) सबसे जुदा हैं हम बस इस बात से खफां हैं हम ,
किसी से हाल ए दिल बयां करे कभी ,
ख़ुद के ऊपर जो लाद रखा उस बौझ को जुदा करे तन्हा हैं
इस तन्हाईं को रवा करे हम ।।
~~आशुतोष दांगी
Post a Comment