Header Ads

Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।


1-) इश्क़ तू हमें यूं बदनाम भी ना कर ,

     कि लोगों से हम नज़र चुराने लग जाएं ।।





2) किसी परदेशी को क्या ख़बर,

    जो गुजरी दिल पे बे बस जानते हैं अपने लोग ।।



Heart break shayari :- हम इस पेज पर आपके लिए शायरी लाएं हैं , जो कि आपके ब्रेकअप के बाद सबसे लजीज शायरी हैं । जिसे सुनकर या पड़कर आप अपने पुराने साथी को भूल जाएंगे ।।

ब्रेकअप के बाद जो अरमान आपके दिल में हैं वे निकाल जाना चाहते हैं ।

Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔


जब जब दिल टूटता हैं तो लगता हैं सब खत्म हो गया अब जीने की कोई वजह नहीं हैं । आप अपने आपको भूलना चाहते हैं उसके लिए ये पेज बेस्ट हैं


Heart break shayari ( for those who love to be alone )💔💔💔



3 ) तुम किसी के यूं भी ना हो जाना ,

     यादों में मैं रहूं और हक़ीक़त में उसके ना हो जाना,

     आंख मूंद कर मानते हैं तुमको बस इसको भ्रम ना बना             जाना ।।


4 ) कोई अगर खता हो तो बयां करने आ जाना तुम,

     किसी और को मेरी खामी गिनवाओं मुझे गवारा नहीं ।।


5) माना हम में अदब नहीं अब ,

    किसने अदब की लाज रखी ,

    जो ज़रा से हम क्या झुके लोगों ने यहां गर्दनें उड़ाई ।।




Best 15 heart Break shayari ब्रेकअप ke बाद best शायरी जो आपके दिल से उसकी यादें मिटा देगा , ये पेज आपके लिए ही हैं जो पेश करता बेस्ट heart Break shayari 



6 ) सुना है अब वो वफाओं के पाठ पढ़ाता हैं,

     ये भी क्या ख़ूब हैं ग़ुनाह करके साधु बन जाता हैं,

     हम भी सोचते हैं अब उनके बताएं हुए रस्ते पर चल दें

    बेवफाओं के शहर थोड़ी सी बेवफ़ाई कर ले ,

    अब दिल चाहता हैं किसी और राह पर चल ले ।।


7 ) ख़ुद को तबाह करने को जी चाहता हैं,

    अकेले रहने के जी चाहता हैं,

    साथी ना हो ग़म नहीं एक कप चाय हो और उसकी यादें हो बस उनमें खो जाने को जी चाहता हैं ।।


Breakup के लिए बेस्ट शायरी । इस पेज पर आइएं और अपने आप को हमारे साथ पाइए ।



 :- मुस्कुराइए जनाब आप broken heart हैं -:



8 ) हम हम ना रहें ये भी क्या किसी से कम हैं,

     वो तेज़ आवाज वो आंखों में गुस्सा वो किसी की ना सुनना ,

    ये सब सजो रखे थें हमने बेशकिमती मोती जैसे ,

    अब एक भुला डरा हुआ शख़्स हैं इससे आगे इसके जैसा        कुछ नहीं ।।




9 ) हवाओं के तेज रुख ने वो चराग़ बुझा ही दिया ,

     जिसके ना बुझने कि कसम हम खाते थे 

    वक्त ने पहलू बदल ही दिए सारे जिन्हें हम अपना बुलाते थे ।।




10 ) बड़ा दूर शहर हैं तेरा मैं सफ़र में ही हताश हो जाता हूं,

      ये दूरियां बड़े शहरों की मुझे अधूरे सफ़र में रुलाती हैं ।।


11 ) एक वादा ये भी कर हर वादे को मुक्कमल में करूं,

      तेरी कसमें झूठी खाता नहीं मैं बस यकीन कर ,

      अपनी उम्र लंबी कर ख़ुद को मेरा कर बस मेरा कर।।



12 ) कोई परदेश में जाने कैसे दिन बिताता होगा ,

       जिसका मेहबूब कई दिन तक उस से मिल नहीं पाता होगा ,

      वो ख़ुद को कितना असहाय पाता होगा 

      वो तो इसी बात से बिखर जाता होगा ,

      जीते जी बस मर जाता होगा ।।



13 ) हमसे पूछो कोई उसके ना बोलने का ,

       वो चुप रहे तो हजारों की भीड़ भी वीराने सी लगती हैं,

       सावन की झड़ी बस बंजर सी दिखती हैं,

      हरियाली भी मरुस्थल सी लगती हैं।।




14 ) मैं कोई आवारा नहीं जो मुझे नकार देते हो तुम ,

       जो मैं मिलने का कहूं तो इंकार कर देते हो तुम ,

       तुम यादों में दिल के ख्यालों में इस कदर बसते हो जैसे             मंदिरों में ख़ुदा,

       मेरे प्रेम की कड़ी अर्चना हो तुम ।।



15 ) छोड़ आएं उस डग़र को भी दिल लगाने के सफ़र को भी ,

     किसी की उम्मीद थे हम उसकी उम्मीद को भी ,

     तेरे पहलू में आ गिरे हम अब फैसले हमारे हक़ में गिरे या         विपक्ष में सबकुछ छोड़ आएं हम ।।


           ~~आशुतोष दांगी 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.