Header Ads

-: Best hindi trending shayari by Ashutosh Dangi :-

इस पेज पर हम पेश करते है top 15 shayari जो सबसे बेस्ट हैं, और ये सबसे ज्यादा इंटरनेट पर search कि हैं गई हैं 


ये आपके मूड को फ्रेस करेगा साथ में बेवफा सनम को भुलाने में मदद करेगा ।। 😊☺️😊☺️


Heart break shayari :- हम इस पेज पर आपके लिए शायरी लाएं हैं , जो कि आपके ब्रेकअप के बाद सबसे लजीज शायरी हैं । जिसे सुनकर या पड़कर आप अपने पुराने साथी को भूल जाएंगे ।।

ब्रेकअप के बाद जो अरमान आपके दिल में हैं वे निकाल जाना चाहते हैं ।

💔💔💔Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔


1-) बड़ा गुरूर था हमको अपने आप पर ,

      वक्त ने तमाचा जब जड़ा तो समझ आ ही गया 

     साख से बिछड़े पत्तो का कोई मोल नहीं ।।




2) आंख मूँझ इस क़दर यकीन था हमें जिसपे,

    एक पल ना लगा उसे मेरा यकीन तोड़ने में ,

    मुझे अकेला छोड़ने में , 

    मुंह मोड़ने में , साथ छोड़ने में ।।





Breakup के लिए बेस्ट शायरी । इस पेज पर आइएं और अपने आप को हमारे साथ पाइए ।


 :- मुस्कुराइए जनाब आप broken heart हैं -:


3 ) उम्मीदें ए वफ़ा सौदा सस्ता नहीं बंदे ,

     कुछ कि अमानत है ये बेशकिमती,

     जिसके सिवा उनका अहम कुछ नहीं ।।


4 ) बड़ा बुरा हूं मैं, ये कहता फिरता है अब वो ,

     जिसके आंखों से तस्वीर मेरी नहीं उतरती थी ,

    जो कोई तू भी कहता था मुझे ज्वालामुखी उसके अंदर सुलगने लगती थी ,

    क्या हुआ कुछ तो पता दे इस बात का ,

   मसले किसके साथ नहीं मगर तू अब भी साथ दे तेरे यार का ।।


Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।



5 ) कोई पूछें कि कौन है हम तुमसे तो ,

     बस इतना कह देना , इसकी अमानत हूं मैं,

     हर घड़ी जो रटता रहता हैं वो शिकायत हूं मैं।।




6) ख़ैर किसी से क्या कहें , जब हमने अपने आप को ही नकार दिया ,

    उसकी यादों में हर दफा थे हम अब उनको ही ज़हन से निकाल दिया ।।


Best 15 heart Break shayari ब्रेकअप ke बाद best शायरी जो आपके दिल से उसकी यादें मिटा देगा , ये पेज आपके लिए ही हैं जो पेश करता बेस्ट heart Break shayari 


7) लौट आए जो अपने पुराने अंदाज में हम ,

    ये नए दौर के लोग अपना रास्ता नापते फिरेंगे।।


8 ) कुछ तो खबर ये भी ना थी प्यार में ,

     कोई कितना भी प्यारा क्यों ना हा ,

     सड़न लगती है हमेशा मिठास में ।।


9 ) इतना अच्छा भी ना बन आशुतोष,

     कि सब तुझसे ही मिलने लग जाएं ,

     मिलने के बाद तेरा इस्तेमाल करने लग जाएं ,

    छोड़ उनके अफ़साने ये लोग हैं पता नहीं कब अपना हक़ जताने लग जाएं,

     तुझे तबाह करने लग जाएं ।।




10 ) कोई जो गुजरें उनकी गली से तो पूछना उनसे,

       कैसे क़ातिल हो तुम जान से मारने गएं थे मेरे यार को ,

       सबूतों की पोठरी रख आएं अपनी तस्वीर उन आंखों में क़ैद कर आएं ।।




11) बेवफ़ा वो नहीं जानता उसे में उस से ज्यादा ही हूं ,

      कुछ तो खेल वक्त का भी होगा , यूं रुसवा वो मुझसे नहीं।।


12) वो मानता ही नहीं कि उसके सिवा कोई नहीं ,

       जिसके सिवा मेरा कोई भी नहीं ,

      तू ख़्वाबों में ही नहीं हक़ीक़त कि भी मल्लिका हैं।।


Best 15 heart Break shayari ब्रेकअप ke बाद best शायरी जो आपके दिल से उसकी यादें मिटा देगा , ये पेज आपके लिए ही हैं जो पेश करता बेस्ट heart Break shayari 

💔💔💔


13 ) तुम यादों का साहिल बन गए हो ,

       कभी ना पा सकने वाली मंज़िल बन गए हो ,

      दूर बहारों की सौगात लगने लगे हो ,

     तुम सच में बहुत दूर जाने लगे हो ,

     हमारे हक़ से अब पराएं लगने लगे हो ।।


14 ) कोई मिल जाता तुम जैसा बदहाल हो जाता मेरे जैसा ,

      आबाद रहना पसंद हैं तुम्हें, बर्बाद ही हैं कोई मेरे जैसा ।।


15 ) कभी किसी रोज़ फ़ुर्सत में बैठों तुम तो जान जाओगें,

     कि हमपे क्या गुज़री, कैसे गुज़री 

    कैसे हालात में ख़ुदको सम्भाल रखा हैं,

  जिंदा मान रखा हैं तबाही के आलम तबाह होकर भी आबाद कर रखा हैं।।





            ~~आशुतोष दांगी 

    

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.