'sad shayari in hindi:- "ज़िन्दगी में दुखों का आना एक स्वाभाविक हिस्सा है, और उन दर्दभरे लम्हों को शब्दों में बयां करने के लिए, 'sad shayari in hindi ' एक बेहतरीन जरिया बनती है, जो दिल की गहरी टीस को छुपा नहीं पाती।”
-) उसने ऐसे देखा कि एक पल में सौ सदी के मजे कर गई,
मेरा दिल आवारा सा खाली था उसमें वह घर कर गई ।।
-) मैं इश्क करके नींद से जगा,
तो एक हसीन सपना था ।।
मुसाफिरों के दिल में भी कहीं कोई ठहरता है ,
जो भी था बस वह पल भर का सफर था ।।
-) मुझे तो और यह बारिश का मौसम समझ नहीं आता है,
जानते दोनों हो मेरा हाल ।।
फिर भी यूं मूसलाधार बरसते हो ,
और बरसते ही मुझको ले डूबता हो ।।
-) इतने लोग क्यों अच्छे नहीं लगता,
किसी एक के आ जाने के बाद ।।
हर बात छुपानी पड़ती है,
फिर अपनों के साथ ।।
इस दिल में इतना क्यों ठहरते हो,
जब जाना ही है तो मैं किसी गैर के साथ ।।
-) निगाहों को झुका ले ए जालिम,
न जाने कितने तीर चला रही है ।।
वैसे तो मैं जान जान देता नहीं ,
लेकिन बेवजह ही है तेरे यार की जान ले जा रही है ।।
-) उम्र से पहले तजुर्बे थे हमारे पास ,
न जाने वह कौन सी बात थी ।।
जो इस दिल पर लग गई ,
और मेरे जैसे नादान की हकीकत बदल गई ।।
-) मेरे साथ था तू कुछ तो बात होगी ,
मुझे छोड़ कर यू चले गए तुम ।।
इस दिल पर तुम्हारी याद रही होगी,
बेवजह न रोते हम तेरी यादों में ,
जरूर तुझ में कुछ खास बात रही होगी ।।
-) इस बेढंग से इश्क में की दुनिया को भुला दूं,
और जिन ने मेरा साथ दिया वर्षों तक ,
किसी अनजान के कहने पर मैं कैसे उन्हें भुला दूं ।।
-) यूं तेरा आना मेरी धड़कनें बढ़ा देता है,
यूं तेरा मुस्कुराना मेरी सांसे अटका देता है ।।
तेरा बेरूख़ी भरी निगाहों से देखना मुझे तिलमिला देता है ,
यूं तेरा मुझसे दूर जाना मेरी जान निकाल देता है ।।
-) हमसे दिल लगा के किसी और की डोली में जाएंगे वो ,
और किसी गैर को दिल में बसा कर अक्सर रोते ही रह जाएंगे वो ।।
-) यू इतराकर उन्होंने बहुत कुछ कह दिया,
वह हमारी खामोशी नहीं समझे ।।
कोई बताओ इन उम्र के कच्चों को ,
तूफान के आने से पहले अक्सर खामोशी होती है ।।
-) समंदर की गहराई पता ना हो तो,
गोता लगाया नहीं जाता ।।
अपने उसूलों का पता नहीं हो तो,
ऐसे इठलाया नहीं जाता ।।
-) हम जानते हैं बंदिशे क्या हैं,
तुमने बंदिशों को ही हथियार बनाया ।।
ये दिल तड़पता रहा मिलने को ,
तुमने बंदिशों को दोषी ठहराया ।।
ये जो भी था इतना न होता ,
तुम्हारे दिल में अगर चाहते होती ,
तो तुम बंदिशे भी तोड़ देते ।।
-) आईने को ना घुरा करो इतना टूट जाएगा ।।
प्यार ना किया करो उनसे इतना,
एक दिन दामन छूट जाएगा ।।
-) तेरी आंखों ने हमें मदहोश कर दिया वरना ,
एक किताब तो हम तुझ पर भी लिख देते ।।
जिंदगी में जब दर्द और तन्हाई घेर लेती है, तब दिल की गहराई से निकली हुई शायरी उस दर्द को शब्दों में ढालने का एक खूबसूरत तरीका बन जाती है, – 'Sad shayari in hindi'.”जो सिर्फ दिल को छूकर गुजरती है।”
-) हक़ीक़त से रुबरु हो जाओ आशुतोष,
अब तो आईने भी हक़ीक़त बयां करने लगें ।।
सच को सच मानिए,
नजरअंदाज़ करनें का मतलब हैं ख़ुद को धोखें में रखना ,
ज़माने की हवा से बहुत पीछे चलना ।।
-) हम ख़ुद ही गुमराह होनें लगें,
हम अपनें रास्ते से भटकने लगें ।।
सोचा था ये डगर सुहावनी बहुत हैं,
जब सच जाना तो पता चला ख़ूबसूरती ने ज़िंदगी छीन ली हमसे हमारी ।।
-) बड़ा तड़पाया तुम्हारी चाहत ने हमें,
हम खुशियों को अपना समझने वाले ग़म से समझौता कर रहें हैं ।।
कभी कोई पैग़ाम भेजना मेरे नाम का ,
ज़िंदगी की तलाश में मौत से समझौता कर रहें है ।।
-) हम अपने हक़ की चीज़ों पर भीं मात खा गएं,
हक़ मांगना भीं चाहा तो लोगों ने कहां ,
तुम्हारें हक़ के फ़ैसले ज़मीन निग़ल गईं ।।
-) बड़ा बुरा दौर हैं साकी,
हम अपने आप से भीं सवाल नहीं कर पातें हैं ।।
जो हो रहा होता हैं उसपे यक़ीन नहीं कर पातें हैं,
जो सोचतें नहीं वैसा कुछ हो जाता हैं ।।
-) आँखों से सवाल ना पूछ आशुतोष,
किन बातों पे अश्क निकल आतें हैं ।।
दिल का मंज़र छार छार कर देते हैं,
एक बात में सौ बात कर देतें हैं ।।
-) मुझे ज़माने की ख़बर थीं ,
मैं बस ख़ुद से वाक़िफ ना था ।।
औरों को समझ लेता था कि साजिशें क्यों हैं,
जब बात मुझसे निकली तो मैं ही समझ ना पाया ।।
-) इतने ज़माने बीत गएं,
हम ख़ुद के लिएं कुछ भीं नहीं कर पाएं ।।
अफ़सोस ये भीं ना था ,
अफ़सोस तब हुआ जब किसी ने कहां तुम्हारा क्या हैं।।
-) मुझे ज़माने की ख़बर कर ,
मेरे जैसों को ख़ासकर कर ।।
मैं अंजान रहा हूं ज़माने भर से नादानी में ,
मुझे इस नादानी से दूर कर ।।
-) कुछ तो हो रहा हैं,
ये दिल रो रहा हैं ।।
खिलखिलाता रहता था बेचारा ,
एक गुनाह की खातिर जाने कैसी कैसी सजाएं भुगत रहा हैं ।।
-) हमें हम में रहने दो ,
जो इतना बदला तुमनें हमें ,
एक अहसान करों की पहले जैसा रहनें दो ।।
-) माना कि अतीत के पन्नों में ,
मेरे हक़ जैसा कुछ भीं नहीं ।।
बड़ी तबियत से पेशकश हुईं हैं हमारी ,
अब जो आने वाला कल होगा शायद इसमें पहले जैसा कुछ नहीं होगा ।।
"ज़िंदगी की राहों में जब अंधेरा छा जाता है, “ sad shayari in hindi” तब हर पल दिल में एक गहरी उदासी और तनहाई की शायरी बयां करती है।”
-) हमारी आँखों का रंग ना पूछों,
किस क़दर ये लाल हैं ।।
किसी अपने की मेहरबानी थीं ,
वरना इनका रंग भी सुर्ख गुलाबी था ।।
-) हम अपने हिसाब से भी चलने में माहिर थें,
लोगों ने अपना हिसाब चलाया और हम अपनी चालाकी ।।
-) हम अपनी कहानी लिख रहें हैं,
बदनसीबी के सिवा कुछ नहीं लिख रहें हैं ।।
-) हम अपने महबूब को ख़ुदा कहेंगे ,
किसी और की बातों को जुदा कहेंगे ।।
वो हमारे हक़ की बातों का माली हैं,
हम उसकी अगुवाईं में फूल बन खिलेंगे ।।
-) कलियों को हिफ़ाज़त की जरूरत क्या ,
फूलों को आज़ादी की महक क्या ।।
माली बाग़ में नज़र फूलों पर रखता हैं,
उनकी सुंदरता महक से माली को क्या ।।
-) तुम्हारी यादों से हम दूर तो नहीं रह पाएंगे ,
कहीं ना कहीं फ़िर ख़्वाब सजाएंगे ।।
क्या हुआ ना मिलें इस जन्म में ,
ऐसे और सात जन्म ले जायेंगे ।।
-) मोहब्बत एक हसीन ख़्वाब हैं,
इसे बड़ी सतर्कता से देखियें ।।
कहीं ऐसा ना हो कि ,
ये टूटे और सब ख़त्म हो जाएं ।।
-) तेरी मोहब्बत में दिल का हाल तो क्या हुआ ,
सब बर्बाद सा आबाद हुआ ।।
जीवन की दुखदाई परिस्थितियों को व्यक्त करती एक अद्भुत शायरी, जो दिल की गहराइयों को छूने वाली है – 'Sad shayari in hindi'.”
~~ आशुतोष दांगी
Post a Comment