#Ashutosh dangi shayri
#Hindi heart break shayari,
Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।।
1 ) कुछ ना कर पाएं तो क्या होगा,
ये होगा एक ताज़ मिलेगा सिर पर ।।
बदनामी का नाम जुड़ा होगा ,
मैं सब ठीक करना भी चाहूंगा,
पर सब कुछ बर्बाद होगा। ।
2 ) हमारे हिस्सें में भी कुछ तो खुशियाँ लिख दें ,
हम सभी की पसंद नहीं ।।
हमें ख़ुश होनें के लिएं ,
सजदें पड़ने पड़ते हैं।।
3 ) जिस ज़माने से हमें बचना था,
हमनें बस उसी के यहां घर कर लिया ।।
और तो क्या हो सकता था,
बुरी नियत से बचना था ,
हम ही बुरी नियत बन गएं ।।
4 ) कभी हो मुलाक़ात ख़ुदा से तो पूछना ये,
मेरे हिस्से की खुशियां किसी ग़रीब के हिस्से में कर आएँ हैं क्या ।।
एक उम्र से मेरे चेहरे पर,
हँसी ने दस्तक दी नहीं हैं।।
5 ) ख़ुद पर यक़ीन करना भीं ,
बड़ा अजीब हैं आशुतोष ।।
एक हमें अकेला छोड़ कर,
सभी को यक़ीन हैं कि नाकामयाब होंगें हम सौ दफा ।।
6 ) मैं अब एक जंग में हूं ,
मेरे विरोध में मेरा ये चंचल मन हैं।।
कभी ये मुझको परास्त कर देता हैं,
कभी इसकी चंचलता को मैं परास्त कर देता हूं ।।
7 ) क्या चाह रहें थें हम ,
क्या कर बैठें ।।
इसमें अब दोष किसी को भीं क्या दें,
जो कर लिया ख़ुद की ग़लती थीं,
अब जो हैं यहीं सत्य हैं ।।
8 ) एक घर से बेघर कीजियें,
कब तक बेशर्मी को अपनाएंगे हम ।।
कभी तो बात अना पर आ बनेंगी हमारी ,
कब तक ख़ुद को बेइज्जत करवाएंगे हम ।।
9 ) जब ख़ुद से भरोसा उठने लगें ,
ख़ुदा की रहमतें तेज़ाब सी बरसने लगें ।।
तो इसको क्या समझ लीजियें,
इसको बस बुरे दौर की मार समझ लिजिएं,
इसके सिवा ये कुछ भीं नहीं ।।
10 ) हमें जिस की चाह थीं,
उसको हमनें एक अरसे पहले खो दिया ।।
अब चाहतों के नाम पर ,
हम कुछ नहीं मांगते ,
जो हैं ठीक हैं बस यहीं चाहत हैं।।
11 ) मुझे दरकिनार करने वालें,
मेरी एक झलक को तरह जायेंगे ।।
आज की ख़बर बड़ी ख़राब हैं माना मेरी,
कभी तो अच्छें दौर में आयेंगे।।
कुछ ये भीं सुने बात हमारी खुलें विचारों से,
हर काली रात के बाद सवेरा आता हैं।।
12 ) सब खत्म हो रहा हैं,
एक सुबह हुईं थीं ।।
जगमग सी अब रात का बसेरा हो रहा हैं,
कुछ बचाने को भीं बचा नहीं,
जो था वो सबकुछ भीं खो रहा हैं ।।
13 ) मैं अपनी दास्तां को ,
कैसे बयां करूं ।।
लब्ज़ जो लिखने चाहें कभी,
आशुओं की धारा बनके वे बह चलें हैं।।
इस वक्त की घड़ियां,
पुराने ज़ख्मों पर नमक छिड़क कर गईं हैं।।
14 ) खुशनसीब हैं वे जिन्हें मंज़िल मिल गईं,
वरना कईयों की उम्र तो मंज़िल की तलाश में गुज़र गईं।।
15 ) कुछ ना कर सकने का मलाल तो हैं,
मेरी चाहत समंदर की गहराई नापने की,
आसमां को चीर दिखाने की थीं ।।
मग़र जो ये हुआ इसका क्या करें हम,
ये वक़्त और हालात दोनों ही विपरीत दिशाओं का चयन कर बैठें ।।
~~आशुतोष दांगी
बेस्ट hastags शायरी के लिएं:-
#शायरी
#सच्ची दोस्ती शायरी
#हिंदी शायरी दो लाइन
#सैड शायरी हिंदी
#बेस्ट शायरी
#लव शायरी
#दोस्ती शायरी दो लाइन
#खूबसूरत दो लाइन शायरी
#लव शायरी हिंदी में
#जुनून मोटिवेशनल शायरी
#शायरी लव रोमांटिक
#शायरी अच्छी वाली
#शायरी अच्छी
#शायरी अच्छी सी
#शायरी अपने लिए
#शायरी अकेलेपन की
#शायरी अपनों के लिए
#शायरी अच्छी-अच्छी
#शायरी अकेले
#शायरी अलोन
#ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
#attitude शायरी हिंदी
Post a Comment