Heart break shayari
#most trending
#viral hindi shayri
#Shayari for your love ,
#Ashutosh dangi shayri
#Hindi heart break shayari,
#Best shayri
Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।।
आपका दिल टूटा हैं तो आपके लिए ये पेज बेस्ट शायरी लाया हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आप बेवफा सनम को भूल जाओगे उसके अक्स को भी मिटा दोगे ।।
💔💔💔💔
1 ) उनका चेहरा मासूमीयत से भरा एक गुब्बारा हैं ,
खिल -खिलाते हुये बागों में गुलाब से भी प्यारा हैं ।।
लाख रंजिशे हो दिल में फिर भी ,
उनको देख के मुस्कुराना सारे जहां से न्यारा हैं ।।
2 ) उदासी का आलम हमसे ना पूछो कितने दर्द दबाये बैठे हैं ।।
मर तो चुके हे पहले ही ना जाने कैसे जिंदा बैठे हैं ।।
3 ) दिल पर लिख दिया बस नाम तेरा मेरी तकदीर ने ,
अब ख्वाहिशों से कहो ,
तुम्हारी के उनपे हक मेरा हैं अब ।।
4 ) मार रही जिंदगी बड़े जोर से ,
अब तुम ही कोई करम करो ।।
वरना रुकसत हो ले हम इस जहाँ से ।।
5 ) ना जाने किस कैद में आ गये हम ,
ना तो खुला आसमां दिखता , ना चांदनी दिखती हैं ।।
तारो की टिमटिमाहट को ढूंढते फिर रहे हैं ,
हम अमावस्या की रात में ।।
6 ) ना जाने कहाँ रहती होगी वो ,
ना जाने कैसी दिखती होगी वो ।।
सुना हैं आसमान मे परिया रहती हैं,
तो क्या परियों जैसी दिखती हैं वो ।।
7 ) अब जंग लगे हथियारों को धार दी जाएं ,
जंग कि तैयारी हैं।।
शंखनाद से जय घोष हो अबकी हमारी बारी हैं।।
8 ) किसी की यादों ने रुलाया ,
किसी की बातों ने उलझाया ।।
हम ही अनजान थे इस जहान वालो से ,
जिसने भी डुबाया हमको ही डुबाया हैं ।।
9 ) हो मंज़ूर ख़ुदा को अगर तो दिल लगा ले हम ,
सारे फ़ैसले हो हमारे ही हक़ में तो कचहरी में ये मुद्दा भी उठा ले हम ,
हमें मंज़ूर नहीं अपने सिर पर इल्ज़ामात ,
इल्जामों से परे अपनी छवि बना ले हम ।।
10 ) तुमसे दिल लगाना ना जाने कितनी आफ़तों कि पुड़िया हैं ,
ये गुनाह हैं और मैं अब गुनहगार हूं ,
ऐसा फैसला मेरे हक़ में कर दिया हैं।।
11 ) आ भी जा के अब ज़िंदगी बागडोर कम लगे हैं,
पास तू ना हो तो सांसे कम लगे हैं,
कोई वादा मिलन का कर ,
बगैर वादें के सब झूठ सा लगे हैं।।
12 ) बिछड़ने वाले ये भी सोच की मिलने में कितनी ज़ुस्तज़ु थी ,
आफत थी बदनामिया थी मुसीबतों कि मारी किस्मत थी ,
जुदा होने में एक पल लगता हैं,
मिलने में सारी उम्र सी लगती हैं, ।।
खैर इसमें दोष किसी का भी ना तेरा ना मेरा ,
जमाने कि नज़र थी और बुरी नजर लगती हैं ।।
13 ) कुछ वादा ऐसा भी था ,
मेरे ना आने का था ,
दौर मुसीबतों का था ,
अच्छे बुरे का था ,
मेरे बिछड़ने का था।।
14 ) आंखे आज भी तेरा वो मुड़कर देखना ना भूली
सबकुछ भूली हैं तेरा वो हंसना ना भूली ।।
मुझे याद करता है जमाना ,
में तेरी वो यादें नहीं भूली ,
तू मुस्कुरा देता था मैं वो हँसी नहीं भूली ।।
15 ) तू ये भी वफ़ा का पैगाम ला ,
आशिक़ो का नाम ला,
किसने उड़ाई ये अफ़वाह मेरे बर्बाद होने की,
दिलो के महफ़िल से बेघर होने की ,
तू ये अहसान कर नाम कर,
वो जो है नहीं कुछ भी वो पैगाम ला ।।
~~आशुतोष दांगी
शायरी
सच्ची दोस्ती शायरी
हिंदी शायरी दो लाइन
सैड शायरी हिंदी
बेस्ट शायरी
लव शायरी
दोस्ती शायरी दो लाइन
खूबसूरत दो लाइन शायरी
लव शायरी हिंदी में
जुनून मोटिवेशनल शायरी
शायरी लव रोमांटिक
शायरी अच्छी वाली
शायरी अच्छी
शायरी अच्छी सी
शायरी अपने लिए
शायरी अकेलेपन की
शायरी अपनों के लिए
शायरी अच्छी-अच्छी
शायरी अकेले
शायरी अलोन
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अलविदा मौत शायरी
attitude शायरी हिंदी
अचानक मौत पर शायरी
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
शायरी आंखों पर
शायरी आदिवासी
शायरी आग पर
शायरी आर्मी लवर
शायरी आर्मी
शायरी आगे बढ़ने की
शायरी आंखों के लिए
शायरी आत्मसम्मान
शायरी आ जाए
शायरी आशिकी
आर्मी शायरी हिंदी attitude
आजकल के रिश्ते शायरी
आकर्षित करने वाली शायरी
Post a Comment