Header Ads

Heart break shayari :- हम इस पेज पर आपके लिए शायरी लाएं हैं , जो कि आपके ब्रेकउप के बाद सबसे लजीज शायरी हैं । जिसे सुनकर या पड़कर आप अपने पुराने साथी को भूल जाएंगे ।।


💔💔💔💔💔

ब्रेकअप के बाद जो अरमान आपके दिल में हैं वे निकाल जाना चाहते हैं ।

Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔


जब जब दिल टूटता हैं तो लगता हैं सब खत्म हो गया अब जीने की कोई वजह नहीं हैं । आप अपने आपको भूलना चाहते हैं उसके लिए ये पेज बेस्ट हैं।।

Heart break shayari ( for those who love to be alone )💔💔💔

1 ) चांद को अपनी ख़ूबसूरती का ग़ुमान तब तक हैं,

     जब तक मेरे सनम की बात ना हो ।।


     ज्यों ही बात मेरे सनम की आईं,

      चाँद ने अपनी निगाहें बदल ली ।।



2 ) फूलों को महकने का हुनर ना दीजिएं,

     फिज़ाओं को बहकने का हुनर न दीजिएं।।


    उनके राज़ हैं ये क्या ख़ूब,

    उन्हें अपना सा रहने दीजिएं ,

    प्रकृति के आचरण में अपना हस्तक्षेप ना कीजिए ।।



3 ) अब हमें पंखों की परख दिखाते हैं वे ,

      जिन्हें उड़ने का हुनर हमनें सिखाया।।

      

      हम जिस महफ़िल की शान थें,

     उस महफ़िल से हमें निकालना चाहते हैं वे ।।



4 ) मुझे ज़माने की ख़बर नहीं ,

      मैं ख़ुद में खोया हूं ।।

   

      हुनरमंद मेरा हुनर ना आजमाओं,

      मैं ना जाने कितनी उलफ़तोँ से ,

      ख़ुद को समेट लाया हूं ।।



5 ) मेरी उम्मीद का बांध भी जाने कैसे रुक पाता,

     सारी हदों के बाद मैंने अपने सब्र को खोया हैं।।

   

     मुझे किसी और के अंदाज़ में ना नापों,

     मैंने हर एक शख़्स को उसके बराबर ही आंका हैं।।



6 ) मुझको तूफ़ान का डर ना दिखा ,

     मैं तूफ़ानो में पला बड़ा हूं ।।


    समंदर की धौंस ना दिखा ,

    मैं इसपर राज़ कर चुकां हूं ।।



7 ) तूफ़ान को मौज करने दें ,

     हम भीं इस से बेख़ौफ लड़ेंगे ।।


     इन बाजुओं में ज़ोर अभी नया नया हैं,

     हम अपने हौसलों से युद्ध लड़ेंगे ।।



8 ) तेरा नाम ही काफ़ी रहा,

     हम मुसीबतों से सुलह कर आएं हैं।।

  

    हमें उम्मीद थीं कि बचना अब मुमकिन नहीं,

    हमनें तेरे नाम के सहारे ख़ुद को बचाएं रखा ।।



9 ) तारे चाँद कुछ कह रहें हैं हमसे ,

     चांदनी में तेरा चाँद कहां जा छुपा ।।


    उनकी बातें सुनकर हम मुस्कुराने लगें,

    वे इठलाने लगे हम शर्माने लगें ,

    महबूब सनम चांदनी को फिर ,

    अपनी निगाहों में छुपने लगें।।



10 ) मेरे नाम से मशहूर कोई और हर जगह हो गया,

       उसके नाम से मशहूर मैं हो गया ।।



11 ) ये भी क्या कम हैं तुझे और बस तुझे चाहते हैं,

       तेरे बग़ैर तन्हा से रहते हैं,

       खिले हुएं बाग में मुरझाए से रहते हैं।।



12 ) कितना कुछ हो गया फिर भी हम कुछ नहीं कहते,

       जानते हैं हम यूं नाराज़गी से रिश्ते भी तोड़े जाते ।।



13 ) तुम मिल जाओ यकीनन सब बदल लेंगे हम ,

        तेरे बग़ैर तो आवारा से हैं हम ।।



14 ) मंज़िल मुकद्दर नसीब ये कहां हैं पास हमारे ,

        हम बस तुझे जानते हैं इसके सिवा क्या हैं तासीर हमारी ।।



15 ) हाल जान जाओ बग़ैर बताएं तो जाने तुम्हें,

       यूं हर बात बयां करना भी इश्क़ कि तौहीन हैं।।


      ज़िंदगी भर तुझे चाहते रहे बग़ैर किसी शर्त के ,

      बस तेरी बातों को मानते रहे बग़ैर किसी हर्ज के 

      अब भी तुम इठलाओ तो मेरा ना होना ही ठीक हैं।।



~~आशुतोष दांगी

शायरी

सच्ची दोस्ती शायरी

हिंदी शायरी दो लाइन

सैड शायरी हिंदी

बेस्ट शायरी

लव शायरी

दोस्ती शायरी दो लाइन

खूबसूरत दो लाइन शायरी

लव शायरी हिंदी में

जुनून मोटिवेशनल शायरी

शायरी लव रोमांटिक

शायरी अच्छी वाली

शायरी अच्छी

शायरी अच्छी सी

शायरी अपने लिए

शायरी अकेलेपन की

शायरी अपनों के लिए

शायरी अच्छी-अच्छी

शायरी अकेले

शायरी अलोन

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

अलविदा मौत शायरी

attitude शायरी हिंदी

अचानक मौत पर शायरी

अकड़ और घमंड शायरी

अच्छी शायरी

अपनी फोटो पर शायरी attitude

आई शायरी मराठी

अकेलापन शायरी

अनमोल दोस्त शायरी

शायरी आंखों पर

शायरी आदिवासी

शायरी आग पर

शायरी आर्मी लवर

शायरी आर्मी

शायरी आगे बढ़ने की

शायरी आंखों के लिए

शायरी आत्मसम्मान

शायरी आ जाए

शायरी आशिकी

आर्मी शायरी हिंदी attitude

आजकल के रिश्ते शायरी

आकर्षित करने वाली शायरी

आँखों पर शायरी

आदिवासी शायरी

आई वडील शायरी मराठी

आँखों की तारीफ पर शायरी

आर्मी शायरी हिंदी love

आदिवासी शायरी attitude

शायरी इन हिंदी

शायरी इन इंग्लिश

शायरी इंग्लिश में

शायरी इमोशनल लव

शायरी इंस्टाग्राम

शायरी इमेज

शायरी इन हिंदी love

शायरी इन हिंदी attitude

शायरी इन हिंदी एटीट्यूड

शायरी इमोशनल

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love

इश्क शायरी दो लाइन

इमोशनल शायरी 2 लाइन

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंस्टाग्राम बायो शायरी love

इग्नोर शायरी

इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी

इस्लामिक शायरी हिंदी attitude

इंतजार पर शायरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.