Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।।
1 ) हम जैसा अगर आंखों में आंसु लाने लग जाएं ,
कोई और बात बनाने लग जाएं ,
तो समझना गहरे ज़ख्म आ गए हैं दिल पर ।।
2 ) हम इश्क़ के दहलीज की आख़िर हद थे,
इसके बाद बस बेबस थे ।।
हम इश्क़ को मज़हब,
और तुझे धर्म समझते थे ।।
हम कैद में रहकर भी ख़ुद को महफूज समझते थे,
वे खुले आसमान में भी ख़ुद को कैद समझते थे ।।
3 ) ख़ुद से लड़ रहां हूं मैं,
जाने कैसे दिन काट रहां हूं मैं ।।
साथी कुछ साथ थे एक दो ,
लगता हैं उनकी जान जोख़िम में डाल रहां हूं मैं ।।
4 ) हमारा हक़ मारा गया ,
जो पास था वो सब छीना गया ।।
और तो कुछ ना था पास दो वक्त की रोटी और तन पे कपड़ा था,
उनके करम हुएं ऐसे हासिल जो था ,
सभी डाका डाल लिया गया ।।
5 ) तुम जो हुक्म करो तो ,
सरेआम सिर को झुका दें।।
हो इज़ाजत तो ,
तेरे हक़ में फ़ैसले तमाम करदें।।
6 ) किसे क्या सुनाएं जो हमपर गुज़री,
हादसा ऐसा था कि हम देख भी ना पाएं ।।
ख़ंजर भी किसी अपने के हाथ में था ,
जिसका हम कभी सोच भी ना पाएं।।
आख़िर उसने उतार ही दिया सीने में ,
मैंने एक अर्जी भी डाल दी उसके आगे ,
मेरे सीने में दिल आपके नाम से धड़कता हैं,
इसे भी अब शांत करदो ,
मरते हुएं पर ये अहसान कर दो ,
वो ये भी ना कर पाएं ,
जो किया उसको फिर हम सह भी ना पाएं ।।
7 ) सुन हैं उसको हाथों में मेहंदी की ख़ुशबू महक रहीं हैं,
हमारी दुल्हन किसी और के लिए सज़ रहीं हैं।।
हम उनके हर अंदाज़ पे जान कुर्बान करते थे ,
कहना उनसे बड़ी मोहब्बत करते थे ।।
अब जो किसी के हो जाओगे,
तो हम हम ना रहेंगे ,
दिल तो धड़केगा बस तेरे आशिक़ ना रहेंगे ।।
तेरी सूरत देखके बस ख़ुद में जलेंगे ,
सब कुछ बर्बाद हम करेंगे ।।
8 ) घर की कीमत ये हुईं,
शांति समझौते की क़ीमत ये हुईं ।।
हमारा निकल जाना ही,
सब कामों से बेहतर हुआ ।।
9 ) ख़ुद को चुप रखना भी बड़ा अजीब हैं,
अपनी जान का सौदा सा लगता हैं ।।
कुछ कहो तो कुछ अलग सा होता हैं,
कुछ ना कहो तो सब शांत रहता हैं ।।
10 ) एक पल में ये क्या कर बैठें हम ,
अपनी ज़िंदगी किसी और की कर बैठें हम ।।
हमको ख़बर ये ना थीं,
ज़िंदगी के बाद मौत मंज़ूर थीं ,
अब अपनी मौत का सौदा कर बैठें हम ।।
11 ) वो अपने घर की इज़्ज़त का ख्याल कर बैठे ,
हम तमाशा भरे बाज़ार कर बैठें ।।
उन्हें दहलीज के अंदर तक ना जान पाया कोई,
हम सारे शहर में उनका नाम कर बैठें।।
12 ) मोहब्बत की तौहीन मैं ख़ुद हूं ,
सरफिरों को आशिक़ी ख़ुदा लगती हैं ।।
मैं ख़ुदा को एक पल में भुला आया,
और बातें इश्क़ की करता हूं ।।
13 ) एक तो ये ग़फलत हैं कि मैं अब भी ज़िंदा हूं ,
लाश जैसा हूं मग़र मैं जिंदा हूं ।।
कुछ तो मर ही जाते हैं बर्बादियों के बाद,
मगर मैं अब भी ज़िंदा हूं ।।
सब छोड़ के चले गए उस मौसम में ,
उस मौसम के भी सब चले गए,
मगर मैं अब भी ज़िंदा हूं ।।
14 ) अब तो घर भी घर नहीं लगता ,
जाने कैसा ये दौर आ गया हैं।।
हमें अपने घर में परायों सा लगने लगा ,
जैसे अजनबी शहर में किसी अंजान के घर में मैं आ गया ।।
15 ) कुछ देर जो मैं ठहर जाता तो कत्लेआम हो जाता,
मेरे नाम पे वे यूं इठलाएं जैसे ,
भुजंग को देखकर नेवले ललाहित होने लगें हो ।।
~~आशुतोष दांगी
-:शायरी अपने लिए:-
-:शायरी अकेलेपन की:-
-:शायरी अपनों के लिए:-
-:शायरी अच्छी-अच्छी:-
-:शायरी अकेले:-
-:शायरी अलोन:-
-:ऐटिटूड 😔 सैड शायरी:-
-:अलविदा मौत शायरी:-
-:attitude शायरी हिंदी:-
-:अचानक मौत पर शायर:-
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
शायरी आंखों पर
शायरी आदिवासी
शायरी आग पर
शायरी आर्मी लवर
शायरी आर्मी
शायरी आगे बढ़ने की
शायरी आंखों के लिए
शायरी आत्मसम्मान
शायरी आ जाए
शायरी आशिकी
आर्मी शायरी हिंदी attitude
आजकल के रिश्ते शायरी
आकर्षित करने वाली शायरी
आँखों पर शायरी
आदिवासी शायरी
आई वडील शायरी मराठी
आँखों की तारीफ पर शायरी
आर्मी शायरी हिंदी love
आदिवासी शायरी attitude
शायरी इन हिंदी
शायरी इन इंग्लिश
शायरी इंग्लिश में
शायरी इमोशनल लव
शायरी इंस्टाग्राम
शायरी इमेज
शायरी इन हिंदी love
शायरी इन हिंदी attitude
शायरी इन हिंदी एटीट्यूड
शायरी इमोशनल
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love
इश्क शायरी दो लाइन
इमोशनल शायरी 2 लाइन
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
इंस्टाग्राम बायो शायरी love
इग्नोर शायरी
इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी
इस्लामिक शायरी हिंदी attitude
इंतजार पर शायरी
शायरी ईमानदारी
शायरी ईश्वर
ईगो शायरी
ईमानदार शायरी
Post a Comment