Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔
जब जब दिल टूटता हैं तो लगता हैं सब खत्म हो गया अब जीने की कोई वजह नहीं हैं । आप अपने आपको भूलना चाहते हैं उसके लिए ये पेज बेस्ट हैं
Heart break shayari ( for those who love to be alone )💔💔💔
1 ) वक्त क्या बदला नजारें बदल गएं,
कभी हम बेपरवाह थें सबकी नज़र में,
आज हम सबसे ज्यादा ज़िम्मेदार हो गएं।।
2 ) एक तो ये भी कम नहीं ,
कुछ ना पाने वाले कुछ ज्यादा ही पा जाएं,
ज़िद्दी होने का चलो कुछ तो फ़ायदा हुआ ।।
3 ) हम अपनी आख़िरी हद के साथी हैं,
कोशिशें तमाम की मंज़िल ना मिली,
हद जब हुई तो रास्ता अपने आप बन गया ।।
4 ) मैं अपने आप को समेट लूं ,
या मंज़िल को पा लूं ।।
कुछ हासिल नहीं तो क्या हुआ ,
उम्मीद की किरण तू हैं,
कुछ पा ही लेंगे अब इतनी मशक्कत के बाद ।।
5 ) अच्छा समय भी बड़ा ख़राब हैं,
ये पहचान नहीं होने देता अपनों की ।।
6 ) समय बदलते देर नहीं लगती ,
कल तक जो आँखों में खटकते थें,
समय बदलते वे आँखों के तारें हो गएं।।
7 ) किसी ने कुछ ना समझा ,
बात हमारी जब अना पर आईं।।
तो हमने ऐसा कुछ कर दिया ,
लोग बस अब हमको समझते हैं।।
8 ) उसका साथ भी कमाल हैं,
बुरे वक्त का पता नहीं चलता ।।
अच्छे वक्त को गुजरने में ,
उम्र गुज़र जाती हैं।।
9 ) उसने इस क़दर हाथ थामा हमारा ,
की फ़िर ना हाथ छोड़ा उसने।।
कभी लगता था कि नाव डूब जाएंगी,
जो देखा उसे तो लगा के नहीं हो सकता ये कभीं।।
10 ) समंदर में तूफ़ान इस क़दर था,
डूबने के सिवा कुछ और रास्ता ना था ।।
हमनें फिर भीं ख़ुद को बचाएं रखा,
हर डूबती चीज़ से बचते रहें ,
बात जब हमारी आईं डूबने की तो तिनके के सहारे वहां से हम निकल लिएं ।।
11 ) हम किसी के हिस्से ना आएं ,
ये बात भीं कमाल हैं।।
हम ज़िंदगी भर दूसरों के होकर रहें,
फ़िर भी किसी के ना हुएं,
तो अब क्या करें।।
12 ) मुझसे बातें प्यार मोहब्बत की ना किया करों,
हमनें इन गलियों में अपना बहुत कुछ खोया हैं।।
13 ) ज़िंदगी भर ये मलाल रहा,
उससे दो बात ना कर सके ।।
जिसे सबकुछ मानते थे,
बस उसको अंत तक ना देख सकें ।।
14 ) हम उसे ना समझ पाएं ,
जो हमें सबकुछ समझता था ।।
हम उसकी बातों को एकतरफा कर गएं,
जिसकी बातों से सब कुछ होता था ।।
15 ) आख़िर मंज़िल मिल ही गईं,
जाने कब का निकला था वो घर से।।
एक दशक से हमनें कुछ उसे देखा हीं नहीं था,
जब देखा तो बहुत कुछ बदल गया ।।
~~आशुतोष दांगी
शायरी अपने लिए
शायरी अकेलेपन की
शायरी अपनों के लिए
शायरी अच्छी-अच्छी
शायरी अकेले
शायरी अलोन
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अलविदा मौत शायरी
attitude शायरी हिंदी
अचानक मौत पर शायरी
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
शायरी आंखों पर
शायरी आदिवासी
शायरी आग पर
शायरी आर्मी लवर
शायरी आर्मी
शायरी आगे बढ़ने की
शायरी आंखों के लिए
शायरी आत्मसम्मान
शायरी आ जाए
शायरी आशिकी
आर्मी शायरी हिंदी attitude
आजकल के रिश्ते शायरी
आकर्षित करने वाली शायरी
आँखों पर शायरी
आदिवासी शायरी
आई वडील शायरी मराठी
आँखों की तारीफ पर शायरी
आर्मी शायरी हिंदी love
आदिवासी शायरी attitude
शायरी इन हिंदी
शायरी इन इंग्लिश
शायरी इंग्लिश में
शायरी इमोशनल लव
शायरी इंस्टाग्राम
शायरी इमेज
शायरी इन हिंदी love
शायरी इन हिंदी attitude
शायरी इन हिंदी एटीट्यूड
शायरी इमोशनल
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love
इश्क शायरी दो लाइन
इमोशनल शायरी 2 लाइन
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
इंस्टाग्राम बायो शायरी love
इग्नोर शायरी
इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी
इस्लामिक शायरी हिंदी attitude
इंतजार पर शायरी
शायरी ईमानदारी
शायरी ईश्वर की कृपा
शायरी ईद मुबारक
शायरी ईश्वर
ईगो शायरी
ईमानदार शायरी
Post a Comment