Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।।
1 ) तेरी तलाश में निकल आएं हैं हम ,
जाने किस शहर में आ गएं हैं हम ।।
एक तो कोई अपना सा भीं नहीं जिससे पता पूछें,
मग़र फ़िर भीं बख़ूबी सफ़र को निभा गएं हम ।।
2 ) कुसूर वार हैं हम ,
अपनी ही गलतियों के ।।
किसी और के सिर ,
अपनी ग़लती थोपना,
ये तो बात जायज़ नहीं ।।
3 ) दिल ये भीं समझ नहीं पा रहा हैं,
सब अपना सा हैं लेकिन अपना सा भीं नहीं ।।
बातें किससे से कहें अपने हाल ए दिल कि,
कोई उन बातों को समझने वाला भीं तो नहीं ।।
4 ) अपना क्या हैं सब किसी ना किसी कि मोहलत लगती हैं,
जो किसी पे अपना हक़ जताना चाहें,
वो हक़ की बातें ग़ैरों सी लगती हैं।।
5 ) टूटते तारों से क्या मांगे ,
मांगने के लायक अब हम हैं भीं नहीं ।।
उनसे जो मुरादें माँगी पूरी की ,
इन टूटते तारों ने ,
क़िस्मत में ग़म ही लिखा तो ये सब क्या करें ।।
6 ) मुझ जैसा मैं हूं और किसी का ना होना ,
ये इस बात को भीं दर्शाता हैं।।
जिस हालात से हम गुजरें,
कोई और होता तो गुज़र ही जाता।।
7 ) बातें ये भीं ख़ास हैं,
तेरे होनें का दिल मेरा शुक्र गुज़ार हैं।।
किसी और से दिल में हलचल नहीं ,
तू जो हैं तो मन मेरा चंचलताओंं का शिकार हैं।।
8 ) चाँद से ख़ूबसूरत चेहरा उसका ,
आँखें देख मोहिनी छा जाती हैं।।
उसके चेहरे की रंगत ,
सांझ को महकाती हैं।।
होँठों की लाली उसकी,
ग़ुलाब की पंखुड़ियों को शर्माती हैं।।
9 ) उसके जैसा कोई हैं ही नहीं ,
उसके जैसे कि तलाश में करता नहीं ।।
उसका हूं उसका ही रहूंगा ,
उसके बग़ैर एक पल जीना नहीं ।।
10 ) एक तो बात ये भीं कमाल हैं,
जनता वो भीं मुझे ख़ूब हैं।।
अब बातें क्या कहें हमारे कुछ ना कहने की ,
बग़ैर बोलें आंखों की जुबां वो समझता बहुत हैं।।
11 ) अंजान सफ़र का रास्ता मिल गया,
कोई इसपर साथी तो नहीं ,
ख़ैर छोड़ो अब जो हैं नया हैं ।।
इस नएं दौर का कुछ तो मिल गया ,
अब अकेले इसे गुज़ार देना हैं,
अपने आप को इसी सफ़र में ढाल लेना हैं,
मंज़िलो का पता नहीं,
रास्तों का पैग़ाम मेरे सिर लिखा गया हैं।।
12 ) हम दिलों की सुनने वालों से ,
दिमाग़ की बात ना किया करो ।।
फ़ैसले हम दिल से लेते हैं,
सोच विचार की मर्यादा हमारी नहीं ।।
13 ) वो चाहत के समंदर में गोता लगाने वाला हैं,
मेरे दिल के अंदर रहने वाला हैं।।
ख़ूबसूरती उसकी सिर्फ़ ,
चाँद से चेहरे की ही नहीं,
वो शब्दों का इस्तेमाल भीं ,
बड़ी ख़ूबसूरती से करता हैं।।
14 ) हज़ार मिलें जिंदगी की दौड़ में,
हमें साथ तेरा भा गया ।।
इस साथ के अलावा मांगें भीं क्या ,
जो चाहिएं था वो सबकुछ हासिल हो गया ।।
15 ) आशुतोष तुम भी कमाल हो,
ख़ुद की ख़बर नहीं तुम्हें,
और ज़माने की बात करा करते हो ।।
~~ आशुतोष दांगी
:-शायरी-:
:-सच्ची दोस्ती शायरी-:
:-हिंदी शायरी दो लाइन-:
:-सैड शायरी हिंदी-:
:-बेस्ट शायरी-:
:-लव शायरी-:
:-दोस्ती शायरी दो लाइन-:
:-खूबसूरत दो लाइन शायरी-:
:-लव शायरी हिंदी में-:
:-जुनून मोटिवेशनल शायरी-:
:-शायरी लव रोमांटिक-:
:-शायरी अच्छी वाली-:
Post a Comment