आपके लिए पेश करते हैं, Top 15 best heart Break shayri ,
ये पेज आपके लिए बेस्ट हैं इसमें आपके बिछड़े प्यार , दिल टूट जाने के बाद का साथ हम आपको देते हैं ।।
हम पेश करते है best viral, most searched, trending shayari , इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली इन शायरियों के साथ हम आपको जोड़ते हैं।।
ये बार बार search कि गई है एवं आपके दिल के दर्द को समझती हैं ।।
और आपके ग़म में आपका साथ देती है।।
1 ) हम जैसा अगर आंखों में आंसु लाने लग जाएं ,
कोई और बात बनाने लग जाएं ,
तो समझना गहरे ज़ख्म आ गए हैं दिल पर ।।
2 ) वक्त संभलने का मौका भी नहीं देता,
जिसे चाहते रहे ताउम्र उसकी एक झलक भी नहीं देता ।।
3 ) मेरे अच्छे होने को जानते हैं बस दो लोग,
एक आईने में छुपा वो शख़्स,
दूजा मेरा यार सनम ।।
मैंने आईना देखना बंद कर दिया ,
दूजे ने मुझसे मिलना छोड़ दिया ।।
अब जो बचा वो केवल बुरा हूं मैं ।।
4 ) मेरी मोहब्बत को बस परिंदों ने जाना हैं ,
कैद को पार करना कैसे ये बस उन ने जाना हैं।।
वे भी कभी आजाद ना हो सके ,
मैंने खुद हमेशा क़ैद ही माना ।।
5 ) दायरे में रहकर इश्क़ करना इतना आसान नहीं ,
ना जाने कितनी बातों पर मन मारना पड़ता हैं।।
मिलने कि चाहता हो फिर भी अकेले घुटना होता हैं,
जमाने से ग़म छुपाना और मुस्कुराता चेहरा दिखाना पड़ता हैं।।
6 ) इश्क़ हद से ज्यादा जो हो जाएं तो सजा ही समझो,
या तो उस से बढ़ चलो या उसकी सुनते रहो ।।
वो जो कह दे कुछ ग़लत तो उसको भी सही समझो,
वो रात को दिन और दिन को रात तो वो ही समझो।।
7 ) लोगों से ज़रा गौर से पुछो किसने क्या गवायां हैं,
फिर हमसे पूछो हमनें क्या गवायां हैं ।।
चैन सुकून वो क्या होता हैं ,
ये सब तो हमनें बचपन में खोया हैं ।।
एक उम्र तो गुजार दी जागते जागते हमने ,
इन आंखों पर भी हमने बड़ा जुल्म ढाया हैं।।
ये चाहती थी बंद हो जाना मगर
हमने इनको हर पल खुला रखा हैं।।
अब मरीज से इलाज पूछते हैं वो
जिन्होंने हमें मरीज बनाया हैं।।
की इतनी खूबसूरत क्यों होती हैंये राते ,
मैंने टिमटिमाते तारों में उसको पाया हैं।।
सोचता हूं बंद आंखें क्या देखेगी ख्वाबों को ,
मैंने खुली आंखों से उसके ख्वाबों को सजाया हैं।।
8 ) तेरे ना आने का इंतजार एक उम्र तक करेंगे हम ,
फिर भी जो तुम ना आए तो बस खुद को तबाह करेंगे हम ।।
9 ) तुम अपने ही वादे की आंच रख लेते ,
हमारी बातें तो कल भी झूठी थी तुम्हारे लिए और आज भी ,
कम से कम कुछ पल के लिए ठहर जाते ,
हम सारी उम्र तुम्हें इश्क़ लिख जाते ।।
10 ) मेरी बातों का असर भी यूं था उसपे ,
उसकी बातों को छोड़ बस में झूठ था उसे ।।
11 ) दूर आसमानों में कहीं जा छुपा हैं वो ,
मेरी आंखों के आंसु का सबब बन गया है वो ।।
काली रात में रौशनी था अब मेरी ज़िंदगी में काली रात हैं वो ,
वो सब जानता था उसके बग़ैर क्या हूं में ,
मुझे मगर अकेला छोड़ गया हैं वो ।।
12 ) साधारण से लोग भी अब साजिशों का विचार करने लगे हैं,
जाने दिल पे कितनी गुजरी उनके अपने आप को भूल कर जमाने के रंग में मिलने लगे हैं।।
13 ) मुझे हराने वो आएं ,
जिसके आगे मैं अस्त्र ही ना उठा पाया ।।
होता क्या हार कबूल ना थी बग़ैर लड़े ,
मैं फ़िज़ूल में अपनी जान गंवा आया ।।
14 ) उसके आगे हर फ़ैसला मुझे क़बूल था ,
वो मौत लिखता मुझे फांसी का फ़ैसला मंज़ूर था ।।
जो मुकदमा फ़िर किसी और के हाथ गया ,
ये बाघी फ़िर बग़ावत पे आ गया ।।
कायदे क़ानून सबकी आँखों में धूल झोंक गया ,
फ़िर मैं हवा हो गया आंधी सा छा गया ,
मेघों की तेज़ गरजना सा गरज ही गया ।।
15 ) तू ख़ुशबू फूलों की ,
चमकती चांदनी सी ,
काली नागिन सी जुल्फ़े ,
लगती परी सी ।।
~~आशुतोष दांगी
शायरी
सच्ची दोस्ती शायरी
हिंदी शायरी दो लाइन
सैड शायरी हिंदी
बेस्ट शायरी
लव शायरी
दोस्ती शायरी दो लाइन
खूबसूरत दो लाइन शायरी
लव शायरी हिंदी में
जुनून मोटिवेशनल शायरी
शायरी लव रोमांटिक
शायरी अच्छी वाली
शायरी अच्छी
शायरी अच्छी सी
शायरी अपने लिए
शायरी अकेलेपन की
शायरी अपनों के लिए
शायरी अच्छी-अच्छी
शायरी अकेले
शायरी अलोन
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अलविदा मौत शायरी
attitude शायरी हिंदी
अचानक मौत पर शायरी
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
Post a Comment