Heart break shayari-: बेस्ट हार्ट शायरी , आपके लिए लाएं हैं हम top 15 sad shayari, जो कि बेवफाओं के लिए हैं। इसमें हमने दिल टूटने के बाद जो दर्द होता हैं उसे लिखा गया हैं ।
आपका दिल टूटा हैं तो आपके लिए ये पेज बेस्ट शायरी लाया हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आप बेवफा सनम को भूल जाओगे उसके अक्स को भी मिटा दोगे ।।
💔💔💔💔
1 ) वो दूर हैं मुझसे तो क्या हुआ,
हर दफ़ा मेरे सीने में दिल बनकर धड़कता तो हैं।।
उसके बग़ैर दिल तो भी लगता ,
मग़र फ़िर भीं वक़्त कटता तो हैं।।
2 ) बड़ी मन्नतों से उसे मांगा बाबा भोलेनाथ से,
कैसे उसका अनादर कर सकता हूं मैं।।
वो उनकी रहमत हैं,
जिनके आगे हर सिर झुकता हैं।।
3 ) तू कहीं दूर का मुसाफ़िर नहीं,
तेरी दौड़ मेरे दिल तक की हैं,
इसके आगे की आज़ादी तुझे तो नहीं।।
4 ) नादान दिल धड़क गया क्या ख़ूब हैं
तेरे नाम से धड़कन बड़ा दी इसने क्या खूब हैं ।।
हम तुझे अजनबी अंजान समझते थे
अब तेरे साथ हैं क्या ख़ूब हैं ये ।।
5 ) हम पतझड़ के बिछड़ने वालें,
जाने कब सावन कि आस करेंगे ।।
एक अरसे से वो भीं लौटा नहीं,
जाने कब उसके लौटने की उम्मीद करेंगे ।।
6 ) हम बर्बाद हो जाना चाहते हैं,
ये भीं क्या अजीब बात हैं।।
हम आबाद हीं कब थें,
जो अब बर्बाद होंगे ।।
7 ) मुझे ज़माने भर की बातें,
सुनना भीं पसंद नहीं ।।
बातें मेरे सहने की करते हैं ये ,
सिंहों डरना सीखा ही नहीं ,
किसी और से बेख़ौफ है हम,
ज़माने उस दौर से ।।
8 ) कभी आंखों में मिल हैं वो मेरे,
कभी दिल में धड़कता हैं वो मेरे ।।
वो पायल की छन छन उसकी ,
सरगम मिलता हैं कानों में मेरे ।।
9 ) भटक रहें हो राह तुम ,
ये शब्द अच्छे तो नहीं हमको ।।
राहें बनाईं हैं हमनें,
तो भटकना मुमकिन नहीं ।।
10 ) दर्द हद से बढ़ जाएं तो दवा लिजिएं,
महबूब की बातें मानियें और उसे ख़ुदा कीजियें।।
ना कोई उसके सिवा ,
वो ही हैं सबसे क़रीब ज़माने भर से उसे ज़ुदा कीजियें ।।
11 ) जो बातें पूरी ना हो सकें,
दिल जाने उनसे उन बातों की ज़िद क्यों करता हैं।।
उसे अच्छा नहीं लगता ख़ुद की शक्ल दिखाना,
मेरा दिल बग़ैर देखें उसे लगता नहीं ।।
12 ) मैं ना जाने कितनी मन्नतें कर ,
उसे मांग लाया हूं।।
मेरे रब ने मुझसे उसे मिलाने के बदलें,
सारी उम्र का चैन छीना हैं।।
13 ) अच्छा होता की दिल अकेला रहता ,
ना वो होता ना दिल उसकी यादों में रोता ।।
वो तो बस लापरवाह सा रहता हैं,
मैंने जो पूछ लिया कभी तो वो भीं ख़बर मेरी ले लेता हैं ,
जो मैं ना याद करूं उसे तो ,
वो अपनी दुनिया में खोया रहता हैं ।।
14 ) मैंने जिसे अपने से पहले समझा ,
वो भीं मुझे नज़रंदाज़ करते हैं।।
पंख मैंने ही दिए खुला आसमान दिखाया ,
और ये उस आसमान में राज़ करने को कहते हैं।।
15 ) मैं चाहता ही नहीं बेअदबी दिखाऊं ,
अपने हुनर की इनपर आजमाउं ।।
कुछ तो ये जानते भीं नहीं गहराई कितनी हैं दरिया की,
कैसे अपनी नैया को दरिया के पार लाऊं।।
~~आशुतोष दांगी
शायरी
सच्ची दोस्ती शायरी
हिंदी शायरी दो लाइन
सैड शायरी हिंदी
बेस्ट शायरी
लव शायरी
दोस्ती शायरी दो लाइन
खूबसूरत दो लाइन शायरी
लव शायरी हिंदी में
जुनून मोटिवेशनल शायरी
शायरी लव रोमांटिक
शायरी अच्छी वाली
शायरी अच्छी
शायरी अच्छी सी
शायरी अपने लिए
शायरी अकेलेपन की
शायरी अपनों के लिए
शायरी अच्छी-अच्छी
शायरी अकेले
शायरी अलोन
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अलविदा मौत शायरी
attitude शायरी हिंदी
अचानक मौत पर शायरी
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
शायरी आंखों पर
शायरी आदिवासी
शायरी आग पर
शायरी आर्मी लवर
शायरी आर्मी
शायरी आगे बढ़ने की
शायरी आंखों के लिए
शायरी आत्मसम्मान
शायरी आ जाए
शायरी आशिकी
आर्मी शायरी हिंदी attitude
आजकल के रिश्ते शायरी
आकर्षित करने वाली शायरी
आँखों पर शायरी
आदिवासी शायरी
आई वडील शायरी मराठी
आँखों की तारीफ पर शायरी
आर्मी शायरी हिंदी love
आदिवासी शायरी attitude
शायरी इन हिंदी
शायरी इन इंग्लिश
शायरी इंग्लिश में
शायरी इमोशनल लव
शायरी इंस्टाग्राम
शायरी इमेज
शायरी इन हिंदी love
शायरी इन हिंदी attitude
शायरी इन हिंदी एटीट्यूड
शायरी इमोशनल
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love
इश्क शायरी दो लाइन
इमोशनल शायरी 2 लाइन
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
इंस्टाग्राम बायो शायरी love
इग्नोर शायरी
इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी
इस्लामिक शायरी हिंदी attitude
इंतजार पर शायरी
शायरी ईमानदारी
Post a Comment