Header Ads

Heart break shayari :- हम इस पेज पर आपके लिए शायरी लाएं हैं , जो कि आपके ब्रेकउप के बाद सबसे लजीज शायरी हैं । जिसे सुनकर या पड़कर आप अपने पुराने साथी को भूल जाएंगे ।।

💔💔💔💔💔

ब्रेकअप के बाद जो अरमान आपके दिल में हैं वे निकाल जाना चाहते हैं ।


Heart break shayari आपके लिए बेस्ट हैं ।। 💔💔💔


जब जब दिल टूटता हैं तो लगता हैं सब खत्म हो गया अब जीने की कोई वजह नहीं हैं । आप अपने आपको भूलना चाहते हैं उसके लिए ये पेज बेस्ट हैं


Heart break shayari ( for those who love to be alone )


1 ) एक वादें की बात रख लेता वो ,

      तो ये दिल तो ना रोता इस क़दर ।।


     भूलने की बेशक आदत हैं उसे,

      मग़र इस दिल को आस थीं,

      इस वादें वफ़ा को नहीं भूलेगा वो ।।



2 ) हम अपनी जान को कहा तक बचाते,

     ज़ुल्म इतने थे ज़माने में ,

      इसे आख़िर निकलना ही पड़ा ।।



3 ) कभी किसी से वादा कर के भूल ना जाना,

     किसी ने अपनी सारी हदें,

      एक वादें पर बांध रखी हैं।।


4 ) माना कि मैं काबिल नहीं हूं ,

      मग़र इतना नाकाम भीं नहीं हूं ।।


     जो चाहूं वो आख़िर कर ही लेता हूं ,

     तुम जो भूल जाते हो मुझे ,

     मैं क़िस्मत को कोशता रहता हूं ,

     मग़र इंसानों की बात का मारा हूं ।।



5 ) वादा कर के वो भूल गया हैं मुझको ,

     उसके एक वादें पर हम मौत से लड़ आएं ।।

 

      ज़िंदगी ख़त्म थीं हमारी आशुतोष ,

      हम उस एक वादें पर जाने कहा से चले आएं ।।



6 ) हमसे बेहतर मिलें कोई ,

     तो हमको जरूर बताना ।।


     हम भीं तो आख़िर इस बात को जाने,

     हमसे बेहतर भीं हैं कोई ।।


     मग़र एक बात ये भीं हैं,

     अपनी बे बुनियादी ख़ोज को बंद करो ,

     हम जैसा केवल एक ही हैं,

     दूसरा ऊपर वालें ने फिर बनाना चाहा नहीं ।।



7 ) कुछ रह गुज़र गईं हो तो ,

      वो कसर भी पूरी करलें ।।


      मैं तबाह हूं इश्क़ में तेरे ,

      कुछ तबाही से बच गया हो उसे भी पूरा करले ।।


      मैं राही था हवा नहीं ,

      राह से क्या भटका अब हवा बन गया हूं,

      हो रहमो करम तेरे तो इस हवा को क़ैद करले ।।



8 ) तमाशा करके पूछते हो ,

     भीड़ कैसे हुईं आपने ख़बर दी ,

     

     हम अकेले थे अकेले में बातें आम थीं,

     रहमत तेरी हैं ये बातें सबके सामने हैं,

    

    चार दिवारी में रहता था मैं,

    तेरे इस हुनर ने सरेआम मशहूर कर दिया ।।


    जानते लोग थे शायद कल कोई दो चार सादगी से मुझे ,

     अब उनके सामने बदनाम मुझे कर दिया ।।



9 ) मैं चांद को ताकता रहा रात भर ,

     मन में सुकून की तलाश ना थी एक पल ।।


    मैं इस दिल को समझाता रहा,

    वो अब किसी और का हैं,

   जिसके बग़ैर लगता ना था मन तेरा एक पल ।।



10 ) वो फ़रियाद को भी कमाल सुनता ,

        मैं उसकी बातें कमाल सुनता ।।


       वो हर पहलु में ख़ुद को संजोके रखता ,

       मैं बिखरी जुल्फ़ों में उलझा रहता ।।



11 ) उन्हें आदत थीं वीरानेपन की ,

       मैं अकेला कहां रहता ।।


       उसे ना मंज़ूर था मैं,

       और उसके बग़ैर मैं ख़ुद को न मंजूर था ।।


      उसने अपनी सी करने की ठानी ,

      और मैंने उसका होने कि ।।



12 ) मैं ख़ुदको आफतों में जाने कब ले आया ,

       दिल का सौदा भरे बाजार कर आया ।।

  

      लोगों को मंज़ूर ना होती एक पल की आफत,

      मैं ताउम्र के लिए उसे सिर ले आया ।।



13 ) मुझे हराने वो आएं ,

       जिसके आगे मैं अस्त्र ही ना उठा पाया ।।


       होता क्या हार कबूल ना थी बग़ैर लड़े ,

       मैं फ़िज़ूल में अपनी जान गंवा आया ।।



14 ) उसके आगे हर फ़ैसला मुझे क़बूल था ,

       वो मौत लिखता मुझे फांसी का फ़ैसला मंज़ूर था ।।

       जो मुकदमा फ़िर किसी और के हाथ गया ,

       ये बाघी फ़िर बग़ावत पे आ गया ।।


       कायदे क़ानून सबकी आँखों में धूल झोंक गया ,

       फ़िर मैं हवा हो गया आंधी सा छा गया ,

       मेघों की तेज़ गरजना सा गरज ही गया ।।



15 ) ) हम टूट रहें हैं आशुतोष अब ,

         हमारे सब्र का इम्तिहान भीं अब ख़त्म हुआ ।।


        एक उम्र से समेटे रखा था हमनें ख़ुद को,

        उस उम्र का तकाज़ा अब ख़त्म हुआ ।।


        किसी रोज़ अलविदा कह जाएंगे सबको ,

        सफ़र ख़ूबसूरत था मग़र वो भीं अब ख़त्म हुआ।।



 ~~ आशुतोष दांगी 

शायरी

सच्ची दोस्ती शायरी

हिंदी शायरी दो लाइन

सैड शायरी हिंदी

बेस्ट शायरी

लव शायरी

दोस्ती शायरी दो लाइन

खूबसूरत दो लाइन शायरी

लव शायरी हिंदी में

जुनून मोटिवेशनल शायरी

शायरी लव रोमांटिक

शायरी अच्छी वाली

शायरी अच्छी

शायरी अच्छी सी

शायरी अपने लिए

शायरी अकेलेपन की

शायरी अपनों के लिए

शायरी अच्छी-अच्छी

शायरी अकेले

शायरी अलोन

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

अलविदा मौत शायरी

attitude शायरी हिंदी

अचानक मौत पर शायरी

अकड़ और घमंड शायरी

अच्छी शायरी

अपनी फोटो पर शायरी attitude

आई शायरी मराठी

अकेलापन शायरी

अनमोल दोस्त शायरी

शायरी आंखों पर

शायरी आदिवासी

शायरी आग पर

शायरी आर्मी लवर

शायरी आर्मी

शायरी आगे बढ़ने की

शायरी आंखों के लिए

शायरी आत्मसम्मान

शायरी आ जाए

शायरी आशिकी

आर्मी शायरी हिंदी attitude

आजकल के रिश्ते शायरी

आकर्षित करने वाली शायरी

आँखों पर शायरी

आदिवासी शायरी

आई वडील शायरी मराठी

आँखों की तारीफ पर शायरी

आर्मी शायरी हिंदी love

आदिवासी शायरी attitude

शायरी इन हिंदी

शायरी इन इंग्लिश

शायरी इंग्लिश में

शायरी इमोशनल लव

शायरी इंस्टाग्राम

शायरी इमेज

शायरी इन हिंदी love

शायरी इन हिंदी attitude

शायरी इन हिंदी एटीट्यूड

शायरी इमोशनल

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love

इश्क शायरी दो लाइन

इमोशनल शायरी 2 लाइन

इंतज़ार शायरी दर्द भरी

इंस्टाग्राम बायो शायरी love

इग्नोर शायरी

इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी

इस्लामिक शायरी हिंदी attitude

इंतजार पर शायरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.