Top 15 Best shayari , हम पेश करते हैं शायरी कि दुनिया हिलाने वाली बेस्ट शायरी,
ये शायरी आपको सोचने पर मज़बूर कर देगी ।
आपके सोचने कि क्षमता को बदल देगी , शायरी सही मायने में क्या होती हैं आपको बताएंगी,
शायरी सिर्फ शब्द ही नहीं होते वे आपके जज़्बात होते हैं, जो शब्दों के अंदाज़ में निकल आते हैं। जो आप महसूस करते हैं। उसे आसान और जज़्बात के तरीके को शब्दों से पेश कर सकते हैं।।
1 ) वो मोहब्बत को सब मानने वाला शख़्स,
ख़ुद को ख़ुदा से कम नहीं आंकता था ।।
मैं लाख चाहता था उस से की ना इठलाए वो ,
वो अपनी मोहब्बत को ख़ुदा मानता था ।।
2 ) वक्त बदलने वाले लोग ,
ख़ुद को बदलने लगे ।।
पहले सब कुछ बदल देना चाहते थें,
अब एक रास्तें पर ही चलने लगे ।।
3 ) हम रेत के ढ़ेर पर घर की नींव रख बैठें,
बेखबर थें समन्दर की लहरों से ।।
जब तक होशियार होते ,
हमारे घर को समन्दर अपनी बाहों में ले डूबा था ,
हम करते भीं क्या आख़िर,
अपनी करनी पर हम घर खो बैठें।।
4 ) राई के पहाड़ बनाना ,
ये भीं आम बात तो नहीं ।।
हमनें अपनी सारी उम्र को एक तराज़ूँ में तौला,
तब जाकर कुछ हासिल हुआ ।।
5 ) उन्हें रूठने का हुनर इस क़दर था ,
हम ज़रा ना मनाएं उन्हें ।।
वो बातों के बाण से हमारी जान निकाल देता हैं,
बात करता भीं नहीं और करना चाहता भीं हैं,
बस इसी बात में वक़्त निकाल देता हैं।।
6 ) मेरी क़ब्र को सजाने की कोशिश ना करना ,
मुझे दफ़न के बाद अकेला छोड़ देना ।।
चादर से ना ढकना ,
बस इसी चांदनी से मुझको लपेटें रखना ।।
महफूज़ हो जाऊंगा मैं,
इस आसमान की पनाह में,
बस मुझे इसी पनाह में रखना ।।
7 ) कुछ तो रूठने वाले,
मेरा भी ख़्याल किया कर ।।
वे वक़्त रूठ जाना ,
आख़िर कहां का इंसाफ हैं।।
8 ) हमें जान जाओ तो ये भी जान जाना ,
की हम किन राहों मुसाफ़िर हैं।।
इन राहों पर जो भीं गया हैं,
उसे मौत के अलावा कुछ मिला नहीं हैं।।
9 ) बात ये भीं मेरे हक़ में कर ,
की तेरे जैसे को मैंने किस क़दर संभाल रखा हैं।।
जिस को एक पल ना झेले कोई,
उसे हमने एक अरसे से पास में रखा हुआ हैं।।
10 ) मेरी बातों का ख़्याल रख ,
मुझे इन इल्ज़ामों आज़ाद कर ।।
कब तक जान जिस्म में रहेगी ये सब सुनकर,
कभीं तो जिस्मों जान की हिफ़ाज़त कर ।।
11 ) कब तक जान रहती ,
कभी तो निकल ही जाना था इसे ।।
एक अरसे से बांध रखा था हमनें इसको,
तेरे ना आने की ख़बर लगी तो ये जिस्म से फ़नां हो ही गईं ।।
12 ) फिज़ा हमसे मिली और खिलखिलाने लगीं,
बसंती हवा फिर खलियानों में अपना रंग ज़माने लगी ।।
हम भीं मौसम के आग़ोश में आ ही गएं,
घटाएं छाने लगीं हम कहर मचाने लगें।।
13 ) मैं विनाश की वीणा का सरगम हूं ,
जब तक ना छेड़ा जाऊँ तब तक समंदर सा शांत हूं ,
और छेड़ दे कोई तो ज्वालामुखी की आग हूं ।।
14 ) हम दूर आसमान में कहीं उड़ जाएंगे एक दिन ,
उड़ान कितनी हैं पंखों में हिसाब ना लिया करों।।
जितना आसमान नीला सा दिखता हैं,
उस से परेह एक जहां हैं,
उस जहां का सिकंदर हूं मैं।।
15 ) उसने एक पल की कद्र ना की ,
उसे सारी उम्र मिलकर भी क्या हो जाता ।।
दिल मेरा था टूटा हुआ टूटा ही रह गया ,
वो एक बार अरदास सुन लेता ,
तो जाने उसे क्या हासिल हो जाता ।।
~~ आशुतोष दांगी
शायरी
सच्ची दोस्ती शायरी
हिंदी शायरी दो लाइन
सैड शायरी हिंदी
बेस्ट शायरी
लव शायरी
दोस्ती शायरी दो लाइन
खूबसूरत दो लाइन शायरी
लव शायरी हिंदी में
जुनून मोटिवेशनल शायरी
शायरी लव रोमांटिक
शायरी अच्छी वाली
शायरी अच्छी
शायरी अच्छी सी
शायरी अपने लिए
शायरी अकेलेपन की
शायरी अपनों के लिए
शायरी अच्छी-अच्छी
शायरी अकेले
शायरी अलोन
ऐटिटूड 😔 सैड शायरी
अलविदा मौत शायरी
attitude शायरी हिंदी
अचानक मौत पर शायरी
अकड़ और घमंड शायरी
अच्छी शायरी
अपनी फोटो पर शायरी attitude
आई शायरी मराठी
अकेलापन शायरी
अनमोल दोस्त शायरी
शायरी आंखों पर
शायरी आदिवासी
शायरी आग पर
शायरी आर्मी लवर
शायरी आर्मी
शायरी आगे बढ़ने की
शायरी आंखों के लिए
शायरी आत्मसम्मान
शायरी आ जाए
शायरी आशिकी
आर्मी शायरी हिंदी attitude
आजकल के रिश्ते शायरी
आकर्षित करने वाली शायरी
आँखों पर शायरी
आदिवासी शायरी
आई वडील शायरी मराठी
आँखों की तारीफ पर शायरी
आर्मी शायरी हिंदी love
आदिवासी शायरी attitude
शायरी इन हिंदी
शायरी इन इंग्लिश
शायरी इंग्लिश में
शायरी इमोशनल लव
शायरी इंस्टाग्राम
शायरी इमेज
शायरी इन हिंदी love
शायरी इन हिंदी attitude
शायरी इन हिंदी एटीट्यूड
शायरी इमोशनल
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love attitude
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी love
इश्क शायरी दो लाइन
इमोशनल शायरी 2 लाइन
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
इंस्टाग्राम बायो शायरी love
इग्नोर शायरी
इंग्लिश में लिखा हुआ शायरी
इस्लामिक शायरी हिंदी attitude
इंतजार पर शायरी
शायरी ईमानदारी
Post a Comment